Smart Phone से हो रहा है कैंसर ? जानिए क्या है असली वजह

Brain Cancer : क्या Smart Phone से हो सकता है ब्रेन कैंसर ? जानिए असली वजहकाफी लोगों का मानना है की Smart Phone इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर होता है ? अब तक कई सारी रिपोर्ट्स इस मामले में आ चुकी हैं तो आज हम आपको बताएंगे की WHO की रिसर्च के हिसाब से इस बात मे कितनी दम है. रिसर्च की मदद से WHO अंतिम परिणाम पर पहुंचे हैं. इस रिव्यू रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 1994 से 2022 तक किए गए तमाम रिसर्च की है. तो आउए जानते है की WHO का क्या कहना है।

रिपोर्ट के अनुसार
WHO (World Health Organization) की ओर से अब एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस Review Report में बताया गया है कि Mobile Phone से Brain Cancer नहीं होता है. WHO ने पिछले दो से दशक से ज्यादा पुरानी रिपोर्ट्स को खंगाला है और उसके आधार पर अपना रिव्यू तैयार किया है. पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में Smart Phone का चलन बढ़ा है. लेकिन, चलन बढ़ने के बाद भी SmartPhone की वजह से Brain Cancer होने का कोई संबंध नहीं मिला है लेकिन WHO के हिसाब से इस बात में कोई दम नहीं है।

क्या कहता है IARC?
professor Mark Elwood, जो Cancer के Expert होने के साथ इस रिसर्च के co-author भी है. उन्होंने बताया, ‘किसी भी Report में रिस्क बढ़ने की बात सामने नहीं आई है. (IARC) ने Mobile Phone से निकलने वाली तरंगों को ‘Possibly Carcinogenic’ यानी श्रेणी 2B में रखा है. इसका मतलब है कि अभी तक इसका Cancer से सीधा संबंध साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं, अभी तक किसी भी रिपोर्ट से साबित नहीं किया गया है की SmartPhone इस्तेमाल से Brain Cancer होने का खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *